Madhu Babu Pension Yojana 2024: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Join WhatsApp

JOIN NOW

Join Telegram

JOIN NOW

Madhubabu Pension, Madhubabu Pension Yojana, Madhu Babu Pension Yojana New List 2024, Madhubabu Pension Yojana Application Status, Madhubabu Pension Yojana Beneficiary List, Madhu Babu Pension Yojana, Madhu Babu Pension Yojana Online Apply.

Madhu Babu Pension Yojana 2024: ओड़ीसा सरकार के द्वारा राज्यों में रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति, विकलांग, विधवा को सरकार के द्वारा हर महीना ₹500-700 दिया जा रहा है। अभी नया सरकार आने के बाद और पात्रता व्यक्तियों को इसका लाभ मिलेगा।

आप कैसे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, कहां आवेदन करना है, पात्रता क्याहै, दस्तावेज किया लगेगा, सारी जानकारी इसी आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं। इसी कारण Madhu Babu Pension Yojana आर्टिकल को अंत तक पढ़ लीजिएगा।

हम एक पीजी स्टूडेंट है जो की इस आर्टिकल को लिखने से पहले 3 घंटा खोज करके आपके लिए जानकारी लाएं हैं। तो इसी कारण आर्टिकल को अंत तक पढ़ लीजिएगा।

Madhu Babu Pension Yojana 2024 क्या है?

मधु बाबू पेंशन योजना ओड़ीसा सरकार Women And Child Development Department Goverment Of Odisha के द्वारा 1 जनवरी 2008 को शुरू किया गया है। इसमें 60 वर्ष होने के बाद आपको Madhu Babu Pension Yojana New List में शामिल किया जाता है। जिसके दौरान आपको हर महीना आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। चलिए इसके बारे में और जानकारी आगे हासिल करते हैं।

Madhu Babu Pension 2024

योजना का नाम Madhu Babu Pension
शुरू हुआ 1 जनवरी 2008
पात्रता ओड़ीसा राज्यों के 60 वर्ष से ज्यादा बुजुर्ग
पेंशन राशि ₹500 से ₹700
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑफिशल वेबसाइटhttps://ssepd.odisha.gov.in

Madhu Babu Pension Yojana के लाभ

  • इस योजना को प्राप्त करने के बाद जिनकी उम्र 60 से 79 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्तियों को हर महीना ₹500 मिलेगा।
  • मधुबाबू पेंशन योजना के मुताबिक जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा होगा उनको हर महीना ₹700 दिए जाते है।
  • इसी योजना के माध्यम से सरकार बुजुर्गों को फाइनेंशियल सहायता कर रहे हैं।
  • दिव्यांग ओर विधवा लोगों को हर महीना ₹700 मिलता है।
  • इसी योजना का आर्थिक सहायता लाभ सीधे आपके बैंक खाता में भेज दिया जाता है।

Madhu Babu Pension Yojana Online Apply के पात्रता क्या है

Madhu Babu Pension योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता के मानदंड में आना होगा-

  • इसी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको 60 वर्ष होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी उड़ीसा के स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी के परिवार में कोई सरकारी नौकरी वाला नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी के ऊपर अपराधी का मामला नहीं होना चाहिए।
  • लावार्थी के सालाना इनकम₹44000 से अधिक नहीं होना चाहिए और साथ में बीपीएल कैटेगरी मैं होना चाहिए।
  • राज्य के या देश के अन्य पेंशन योजना में शामिल नहीं होना चाहिए।
  • अगर आप एक दिव्यांग हो या एक विधवा स्त्री हो तो आपके पास उसके प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Madhu Babu Pension Yojana Online Apply Documents

मधु बाबू पेंशन योजना में आवेदन करने हेतु दस्तावेज की आवश्यकता होती है-

  1. आधार कार्ड (जो मोबाइल नंबर पर लिंक होना अनिवार्य है)
  2. पासपोर्ट साइजफोटो।
  3. राशन कार्ड।
  4. इनकम सर्टिफिकेट।
  5. विकलांग क्या विधवा के प्रमाण पत्र।
  6. बैंक पासबुक।

Madhu Babu Pension Yojana Online Apply

मधु बाबू पेंशन योजना 2024 में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना है-

  • पहले ऑफिशल वेबसाइट को खोलना है।
  • ऑफिशल साइट को खोलने के बाद होम पेज पर नीचे तरफ लिखा होगा Pension Schemes ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Application For Beneficiary ऑप्शन खुल जाता हैं, नीचे Choose Scheme पर जाना है और उपलब्ध योजना में से Madhu Babu Pension Yojana ऑप्शन को चयन करें।
  • उसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है और आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देता है।
  • Apply Form खुल जाने के बाद आपके विवरणी को ध्यानपूर्वक भरना है।
  • अपने आयु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और आधार कार्ड को स्कैन करके Upload करना है, और साथ में पासपोर्ट फोटो को अपलोड करें।
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद आपके आवेदन प्रक्रिया खत्म होता है उसके बाद सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करें।

Madhu Babu Pension Yojana Status कैसे चेक करें?

  • मधु बाबू पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको ऑफिशल साइट पर जाना है।
  • ऑफिशल साइट पर पहुंचने के बाद Pension Schemes बाला विकल्प को ढूंढ कर आपको उसे खोलना है।
  • उसके बाद आपके सामने Application For Beneficiary ऑप्शन खुल जाता हैं, उसके बाद डायना तरफ Track Application Status दिखाई दे रहा होगा वही में से Madhu Babu Pension Yojana को चुने ओर Track ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपना आवेदन नंबर दर्ज करना है और अपना जन्म तारीख को डाल के Search ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसी के बाद तुरंत ही आपके सामने नजर आ जाएगा कि आपका स्टेटस अप्रूव हुआ है या नहीं।

मधु बाबू पेंशन योजना पैसा कब मिलता है?

मधु बाबू पेंशन योजना 2024 के अंतर्गत जो व्यक्ति आवेदन किए हैं, पात्रता के मुताबिक को सेलेक्ट होते हैं। सिलेक्ट होने के बाद हर महीना 15 तारीख को आपके बैंक खाता में या आपके पंचायत ऑफिस में आपको पैसे मिलने लगता है।

इसके लिए आपको पंचायत ऑफिस जाना होता है जिसमें कि आपकी फिंगरप्रिंट या स्कैन करके आपको पैसा मिलेगा बोलकर प्रूफ लिया जाता है।
आपने पहले से देखा होगा कि राशन कार्ड में जब राशन मिलती है तो आपके आयुष्मान या अंगूठा के मुस्कान करके दिया जाता है। ठीक उसी प्रकार ही यहां पर आपको करना होता है।

मधु बाबू पेंशन योजना 2024 हेल्पलाइन नंबर क्या है?

मधु बाबू पेंशन योजना 2026 की संबंधी अगर आपको कोई जानकारी या कहीं पर कंप्लेंट दर्ज करना है तो आप निर्मली की नंबर पर कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर 18 0 0 3457150
कंप्लेंट मेल आईडी= ssepdsec.od@nic.in

ऊपर बताया गया मेल आईडी के माध्यम से आप ऑफिशल लोगों को अपना समस्या बता सकते हैं।

New Update Reports Lists

State Scheme ReportsAll Reports Check Here
Aadhar Seeding Enable Enable Here

Madhu Babu Pension Form

मधुबाबू पेंशन योजना 2024 के तहत अभी के समय ट्रांसजेंडर समुदाय लोगों को भी इसकी सहायता दिया जा रहा है। इसी समुदाय के लोगों को लगभग 5000 से भी ज्यादा सदस्यों को लाभ मिल चुका है। अन्य सदस्यों को हर महीना ₹500 से लेकर ₹900 तक प्रदान किया जाता है। उनका पात्रता के ऊपर निर्भर करता है कि उनको कितना मिलेगा। साधारण व्यक्ति किसी आवेदन करते हैं ठीक उसी प्रकार ही इनको आवेदन करना होता है। उसके बाद उनके सहायता राशि उनको मिलता है।

FAQs by MBPY

मधु बाबू पेंशन योजना में हर महीना कितना पैसा मिलता है?

मधुबाबू पेंशन योजना में हर महीना 60 से 79 के बुजुर्गों को हर महीना ₹500 और 80 से ज्यादा उम्र व्यक्तियों को ₹700 दिया जा रहा है। अभी खबर मिली है कि यह सहायता राशि बढ़ाने वाली है। अगर बढ़ता है तो हम आपको आगे जानकारी देंगे।

मुझे हर महीना ₹5000 कैसे पेंशन मिलेगा?

हर महीना ₹5000 पेंशन पाने के लिए आपको इन्वेस्ट करना पड़ता है जिसका नाम है अटल पेंशन योजना। वही योजना के माध्यम से आपको 20 साल तक इन्वेस्ट करने के बाद आपके 60 वर्ष आयु होने के बाद हर महीना आपको ₹1000 से लेकर ₹5000 तक पेंशन मिलेगा।

अटल पेंशन योजना का संपूर्ण आर्टिकल है आप पढ़ सकते हो।

Atal Pension Yojana 2024 :  हर महीने ₹5000 सरकार सभी को दे रही है

निष्कर्ष

मधु बाबू पेंशन योजना 2024 की आर्टिकल में हमने आज देखा कि इसके पात्रता क्या है लाभ क्या है कहां आवेदन करना है कैसे स्टेटस चेक करना है सारी जानकारी देने की कोशिश की है।
इसी मधु बाबू पेंशन योजना में आवेदन करने के बाद आपको हर महीना 500 से ₹700 प्रदान किया जाता है।
अगर इसी में आपको कोई गलती नजर आती है तो आप हमें कमेंट माध्यम से बता सकते हैं हम उसे तुरंत सुधरेंगे।

नमस्कार 🙏 दोस्तों मेरा नाम है Nasik, मैं एक B.Tech स्टूडेंट हूं. जो अच्छी खासी मेरे को वेबसाइट, सरकारी योजना के बारे अच्छी खासी जानकारी है। मेरे पास जो जानकारी है वही सारी चीज में एजुकेशन परपस से आपको साझा करता हूं, लगभग 3 से 4 घंटा खोज करके आपके लिए मैं खुद अच्छी जानकारी देने बाली आर्टिकल तैयार करता हूं। मेरा आर्टिकल कैसा लगता है? आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

Leave a Comment